Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबगावत के लिये अभी एक राय नही हुये प्रांशु समर्थक

बगावत के लिये अभी एक राय नही हुये प्रांशु समर्थक

फर्रुखाबाद: बीजेपी में मेजर और प्रांशु दत्त द्विवेदी के बीच चल रहे घमासान को अभी फिलहाल प्रांशु ने अपने समर्थको के ऊपर छोड़ दिया है| उन्होंने कहा है कि एक दो दिन में समर्थको से सलाह लेकर फैसला करेंगे|

बीजेपी ने सदर सीट से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है| जिससे टिकट ना मिलने से खफा प्रांशु ने अपने गेस्ट हॉउस में समर्थको की एक बैठक बुलाई| जिसमे उन्होंने पार्टी में अपनी वर्षो पुरानी मेहनत को सामने रखा| उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओ पर आरोप लगाते हुये कहा कि पार्टी ने उसका केबल प्रयोग ही किया है| पार्टी परिवारवाद की तर्ज पर टिकट दे रही है| सभी समर्थको से प्रांशु ने राय मांगी | जिस पर कुछ ने तो यह कहा कि पार्टी का युवा प्रांशु से जुडा है लेकिन इस बार मेजर को ही चुनाव मदद करनी चाहिए| भविष्य में होने वाले चुनाव में प्रांशु को टिकट दिया जाये| नही तो पार्टी का नुकसान होगा| तो वही कुछ समर्थको ने चुनाव लड़ने की हवा भरी| लेकिन बैठक में पार्टी का कोई नेता शामिल नही हुआ|

फ़िलहाल कार्यकर्ताओं को एक राय ना होते देख प्रांशु ने अपनी चुनाव लड़ने की घोषणा अभी नही की| सूत्रों की माने तो बीती रात मेजर और प्रांशु की एक गुप्त बैठक हुई थी| जिसमे अहम निर्णय लिया गया है| लेकिन इसकी पुष्टि अभी किसी ने भी नही की है| प्रांशु का कहना है की उनका अभी कई राजनैतिक दल उनके सम्पर्क में है| लेकिन समर्थको की बिना राय के कुछ भी नही होगा| जल्द आगे का फैसला लिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments