फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली पुलिस ने काली नदी पुल पर चेकिंग अभियान के दौरान मध्य-प्रदेश की कार से 200 चांदी के सिक्के पकड़ कर सीज कर दिये | पकड़े गये तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया|
कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला फ़ोर्स के साथ थाने की सीमा के निकट काली नदी पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे| उसी समय मध्य-प्रदेश नंबर वाली कार को पुलिस ने रोंका| पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसमें से 200 चांदी के सिक्के बरामद हुये| पुलिस ने गाड़ी में बैठे चालक विजय सिंह कुशवाह के साथ ही साथ पप्पू राम और सोमिल सिंह को हिरासत में ले लिया| पुलिस हिरासत में कार सबार लोगो ने बताया कि वह फर्रुखाबाद नगर में सिक्के व्यापारी नेता इस्लाम चौधरी को देने जा रहे है| पुलिस को पर्याप्त कागजात ना दिखा पाने से तीनो को छोड़ कर सिक्के सीज कर दिये|
कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि सिक्के सीज कर दिये गये है| आय अधिकारी ने भी जाँच की है|