Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमायावती जन्मदिन पर बांटेंगी जनता को उपहार

मायावती जन्मदिन पर बांटेंगी जनता को उपहार

लखनऊ|| लखनऊ में मुख्यमंत्री मायावती के 55वें जन्मदिन के लिए पुराने लखनऊ में होर्डिंग लगाकर पूरा शहर नीला कर दिया है|
उम्मीद की जा रही है कि जन्मदिन पर मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर उपहारों की बारिश करने वाली है. प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर नवाबों की नगरी लखनऊ ‘नीले’ रंग मे नहाई हुई है.

जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ के लोगों को मुख्यमंत्री ‘सजाधजा नवविकसित हजरतगंज और लालबाग’ भेंट करेगी.

जिसके सौदर्यीकरण प्रक्रिया में राजधानी के इस हृदयस्थल में दीपावली और नववर्ष गर्दोंगुबार में ही गुजर गए.

इसके अतिरिक्त कई और उपहारों से प्रदेश की जनता को नवाजेगी.

जिसमें केंद्र सरकार के ‘सूचना का अधिकार’ (आरटीआई) की तर्ज पर प्रदेश में ‘जनहित गारण्टी’ कानून बनाए जाने की घोषणा भी शामिल है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया है, मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन पर कल जहां एक ओर कई योजनाओं का शुभारम्भ और लोकार्पण करने वाली है, वही वह राज्य के प्रशासनिक तंत्र को आम जनता के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए ‘उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी कानून’ लागू किए जाने की भी घोषणा करेगी.

सूत्रों ने बताया है कि जनहित गारंटी अधिनियम में जनता को किसी भी विभाग से उससे जुड़ी जानकारी एवं संबद्ध दस्तावेज तय समय के भीतर प्राप्त करने का अधिकार होगा.

यदि किसी को लगता है कि कोई अधिकारी जानबूझ कर उसे उसके अधिकारों से वंचित कर रहा है तो वह उसके विरुद्ध संबद्ध विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से ‘अपील’ कर सकता है, जिसे दोषी अधिकारी पर समुचित जुर्माना लगाने का अधिकार प्राप्त होगा.

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में अपना जन्मदिन मना रहीं मुख्यमंत्री मायावती अपने पिछले जन्मदिन पर शुरू की गई ‘महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना’ के तहत 31 लाख शहरी गरीबों को मिलने वाले मासिक 300 रुपए की सहायता में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी कर उसे 400 रुपए किए जाने की भी घोषणा करेगी.

सूत्रों के मुताबिक अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री द्वारा दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए चलित चिकित्सा इकाइयों के गठन की घोषणा करेगी.

यह पहले चरण में प्रदेश के 15 जिलों में शुरू की जाएगी, जिनमें नक्सल प्रभावित जिलों के अलावा बुंदेलखंड अंचल के सातों जिले शामिल किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि जिन जिलों में चलित चिकित्सा इकाइयां बनाई जाएंगी उनमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, मिरजापुर, चंदौली, गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ तथा बलिया शामिल है. यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्तपोषित होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments