बीजेपी में फिर भड़क रही बगावती परम्परा!

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: बीजेपी ने अपने चारो विधान सभा प्रत्याशी घोषित कर दिये | जिसके बाद वही रणनीति पुन:बनती नजर आ रही जो पूर्व में हुये विधान सभा चुनाव में सदर सीट पर बनी थी| पार्टी से टिकट ना मिलने से खफा प्रांशु दत्त द्विवेदी कार्यकर्ताओ के साथ कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे है| इसके लिये मंगलवार को एक बैठक भी बुलाई गयी है| बीजेपी ने पूर्व मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी के पुत्र मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को पार्टी ने सदर सीट से टिकट दिया है| पूर्व में 2012 के चुनाव में मेजर विधायक विजय सिंह से 147 वोट से हारे थे| मेजर की हार के पीछे भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी पर बागी होने के आरोप लगे थे| उस 147 वोटों से हार का दर्द बीजेपी कार्यकर्ताओ के जहन में पांच साल तक जिंदा रहा| इस बार विधान सभा से बीजेपी ने मेजर सुनील दत्त को पुन: सदर से प्रत्याशी बनाया है| लेकिन पूर्व में हुई बगावत की परम्परा फिर से अपनाये जाने की तैयारी चल रही है| खबर तो यंहा तक आ रही है कि प्रांशु निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना बना रहे है| उनके पार्टी छोड़ने के संकेत भी साफ नजर आ रहे| लेकिन अभी उन्होने साफ़ नही किया है|

सूत्रों की माने तो उन्होंने अपने आवास के सामने गेस्ट हॉउस में मंगलवार को समर्थको की एक बैठक बुलाई है| जिसमे वह आगे की रणनीति बना सकते है| उसके बाद प्रेस को बुलाने की भी तैयारी है| प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जेएनआई को फोन पर बताया कि उन्होंने 16 से 17 साल तक पार्टी में निष्ठा पूर्वक कार्य किया | यदि बड़े नेताओ को चुनाव नही लड़ाना था तो पहले बता देना चाहिए था| उन्होंने बताया कि वह अपने समर्थको के साथ बैठकर रणनीति बनायेगे| अभी उनके लिये और कई विकल्प खुले है|