Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीआईएसएफ और पुलिस ने हटाया शहर का अतिक्रमण

सीआईएसएफ और पुलिस ने हटाया शहर का अतिक्रमण

फर्रुखाबाद: जेएनआई ने शहर में हो रहे अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर समाचार 21 जनवरी को प्रकाशित किया था| जिसके चलते सोमबार को पुलिस और सीआईएसएफ ने शहर के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया|

सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल और सीओ सिटी आलोक सिंह ने सीआईएसएफ और पुलिस फ़ोर्स के साथ अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व किया| शहर कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे से चालू हुआ अतिक्रमण अभियान लाल दरवाजे, लाल सराय, धुमना तिराहा, नेहरु रोड, चौक, रेलवे रोड होते हुये चला| नगर पालिका के कर्मचारी जेसीबी लेकर पंहुचे| उन्होंने जगह-जगह पर दुकानों के आगे निकाले गये बोर्ड, टिन , प्रचार बोर्ड आदि को हटाया|

अफसरों को देखकर कई दुकानदारो ने पहले ही अपना सामान अंदर रख लिया| पुलिस ने सड़क पर खड़ी कई बाइकों की हवा भी निकाल दी| सभी दुकानदारो से कहा गया कि वह अपने सामान को दुकानों के भीतर रखकर बेंचे| अपनी दुकानों के आगे कोई वाहन ना खड़ा होने दे| सीआईएसएफ को देखकर लोगो में भय व्याप्त हो गया| रेलवे रोड पर एक होटल का बोर्ड जमीन से जेसीबी द्वारा उखाड़ने से हादसा होते-होते बचा|

इस दौरान शहर कोतवाल डीके सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ अनूप निगम, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा संदीप राठौर आदि भी साथ रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments