Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपी चुनावः भाजपा की दूसरी सूची में 155 नामों का एलान, नोएडा...

यूपी चुनावः भाजपा की दूसरी सूची में 155 नामों का एलान, नोएडा से पंकज सिंह होंगे उम्मीदवार

दिल्ली: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में रविवार शाम को 155 नामों की सूची जारी कर दी गई. साहिबाबाद से सुनील शर्मा और नोएडा से पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में रविवार शाम को 155 नामों की सूची जारी कर दी गई. साहिबाबाद से सुनील शर्मा और नोएडा से पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है| अमेठी से संजय सिंह की पत्नी गरिमा को टिकट मिला है. वहीं लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीवार बनाया गया है. इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह कमल के निशान से चुनाव लड़ेंगे. वहीं कैराना सीट से सांसद हुकुम सिंह की बेटी को टुकट मिला है.

इससे पहले यह सूची शुक्रवार-शनिवार की देर शाम जारी की जाने वाली थी. उम्मीदवारों के नाम तय होने के बावजूद कई सीटों पर एक नाम पर अंतिम सहमति न बनने से इसे रविवार को जारी करना पड़ा. भाजपा में बाहरी नेताओं तो टिकट दिए जाने से घमासान भी मचा हुआ है. भाजपा ने पहली सूची में 149 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे| केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा के राज में विकास बाधित हुई और गुंडागर्दी कई गुनी रफ्तार से बढ़ी. छात्रों और युवाओं से किए गए वादे पूरे नहीं किए. रोजगार का कोई मौका नहीं बनाया जा सका और न ही बेरोजगारी भत्ते का वादा पूरा नहीं किया गया|

मौर्य ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में रही. लोगों की जमीन पर कब्जा किया गया. कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है. स्वास्थ्य सेवा बदहाल है. इस मद में तय रकम की 14 फीसदी रकम ही खर्च की जा सकी. उन्होंने कहा कि जनता अखिलेश यादव के घोषणापत्र के धोखे में आने वाली नहीं है. सपा-कांग्रेस-बसपा तीनों दल भाजपा के खिलाफ हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments