Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैंट गुरुद्वारे में हाइड्रोनिक निशान साहिब की स्थापना

कैंट गुरुद्वारे में हाइड्रोनिक निशान साहिब की स्थापना

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित आर्मी गुरूद्वारे में ब्रिगेडियर कबिन्द्र सिंह के साथ रिक्रूट बीकर सिंह ने बटन दबाकर उद्घाटन कर दिया| इस दौरान जमकर जयकारे भी लगाये गये|रविवार को पूजा अर्चना के साथ सूबेदार जनरैल सिंह की सलामी टुकड़ी ने गोलियां दागकर निशान साहिब को सलामी दी| वाहे गुरु सतनाम के जाप के सेंटर कमांडर ब्रिगेडियर कबिन्द्र सिंह के साथ सेंटर के अधिकारीयों ने इस अवसर पर सेवा कर अपनी श्रद्धा प्रकट की| ज्ञानी सरबजीत सिंह ने सारी धार्मिक रीतियों से निशान साहिब को चढाने की कार्यवाही पूर्ण की|

भारतीय सेना के पहले 75 फुट ऊंचे निशान साहिब को सिखलाइट सेंटर द्वारा गुरुद्वारे में स्थापित किया गया| रिक्रूट बीकर सिंह इसका हिस्सा बन बहुत गर्व का अनुभव कर रहे थे| बीकर सिंह ट्रेनिग का बेस्ट रिक्रूट है| ईश्वर इंजीनियरिंग कंपनी ने जीआई पाइप से यह निशानबनाया है| इस पर बिजली गिरने का कोई असर तक नही होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments