Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे ट्रेक पर दौड़ा तेज रफ्तार ट्रक!

रेलवे ट्रेक पर दौड़ा तेज रफ्तार ट्रक!

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम शेखपुर के निकट तेज रफ्तार ट्रक रेलवे ट्रेक पर चढ़ गया | जिससे कुछ दूर चलने के बाद वह ट्रेक पर लगभग दो घंटे तक खड़ा रहा| जिससे रेल मार्ग भी बाधित रहा|

रूद्रपुर से हैदराबाद के लिये कई ट्रकों की चेचिस लेकर चालक जा रहे थे| सुबह लगभग 5 बजे एक चालक को नींद आ गयी| जिससे कानपुर-फ़तेहगढ़ मार्ग पर ग्राम शेखपुर के निकट ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रेक पर चढ़ गया | मौका देखकर चालक नीचे कूद गया| ट्रक लगभग दो घंटे तक रेलवे ट्रेक पर खड़ा रहा| जिससे ट्रेक भी बंद रहा| सूचना मिलने पर जीआरपी और रेलबे अधिकारी मौके पर आये और क्रेन से ट्रक को हटाकर रेलबे ट्रेक चालू कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments