Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसंदिग्ध हालत में डीसीएम चालक की मौत

संदिग्ध हालत में डीसीएम चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ निवासी 32 वर्षीय डीसीएम चालक रामवीर की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| परिजनों ने बीती रात पीटीओ और कर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है|

मृतक के चाचा कप्तान सिंह ने बताया की रामवीर डीसीएम में कद्दू लादकर मिर्जापुर ले जा रहा था| तभी सातनपुर मंडी रोड पर उसकी गाड़ी पीटीओ ने सीज कर दी| जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी हुई| बुधवार को सुबह रामवीर अपने गाँव पंहुचा| उसके कुछ चोटे भी बतायी गयी है| इसके बाद परिजन उसे लेकर आवास विकास एक निजी नर्सिंग होंम लेकर पंहुचे जंहा उसकी शाम लगभग चार बजे मौत हो गयी|

मृतक की पत्नी शशि के साथ उसकी 11 वर्षीय पुत्री 8 वर्षीय लक्ष्मी के अलावा एक पुत्र भी है| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments