Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTभीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर किया आग लगाने का प्रयास

भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर किया आग लगाने का प्रयास

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही मासूम छात्रा को कुचल दिया| जिससे भीड़ आक्रोशित हो गयी| चालक की पिटाई करके ट्रक में कैरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया| पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर ट्रक और चालक को कब्जे में लिया|

ग्राम खानपुर निवासी निर्दोष कुमार की पुत्री मुस्कान बिर्राबाग़ स्थित एक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है| सुबह वह अकेले ही अपने विधालय जा रही थी| तभी सीमेन्ट से भरा ट्रक ले जा रहे चालक ने मुस्कान को कुचल दिया| जिससे उसका पैर बुरी तरह घायल हो गया| भीड़ ने ट्रक के चालक रंदीप पुत्र जगदीश सोनकर निवासी सोरागंगागंज रायबरेली को पकड़ लिया| उसकी जमकर पिटाई कर दी| घटना की सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी के सिपाही मौके पर आये और चालक को चौकी ले गये| तब तक आक्रोशित लोगो ने बस में तोड़फोंड कर दी|

कुछ लोगो ने ट्रक में रखे स्टोव से केरोसिन निकाल कर ट्रक पर डाल दिया और आग लगाने का प्रयास किया| लेकिन तब तक कोतवाल डीके सिंह व चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार फ़ोर्स के साथ आ गये उन्होंने भीड़ को खदेड़ कर घायल को लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा से उसे रिफर कर दिया गया | पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments