Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदर्दनाक: एटा में ट्रक-स्कूली बस में टक्कर, 25 बच्चों की मौत

दर्दनाक: एटा में ट्रक-स्कूली बस में टक्कर, 25 बच्चों की मौत

फर्रुखाबाद:(एटा/फर्रुखाबाद) गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 बच्चों की मौत हो गई| इस हादसे में 30 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| दो को लोहिया अस्पताल भेजा गया| इसमे भी एक बच्ची की मौत हो गयी|

हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के समीप हुआ, जब जेएस पब्लिक स्कूल बस की आमने-सामने ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए| हादसे की वजह घने कोहरे को बताया गया है|.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां कई बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है|. कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है|. गंभीर रूप से घायल बच्चों को अलीगढ़ रेफर किया गया है|.

इस बीच मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैमौके पर डीएम शंभूनाथ, एसएसपी और अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं| बताया जा रहा है की ठंड की वजह से स्कूल में छुट्टी के आदेश थे| इसके बावजूद स्कूल खुला हुआ था| यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के मुफ्त इलाज का एलान किया है| मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए| इस बीच एटा के डीएम शम्भुनाथ सिंह ने जेएस पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश देते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कराने को कहा है|

फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल में 11 वर्षीय निक्की उर्फ़ शालनी पुत्री राज बहादूर सिंह चौहान निवासी रामनगर राजा का रामपुर एटा व 11 अभिषेक पुत्र मुन्नेश कुमार निवासी लगला परसादी एटा को भर्ती किया गया है| जिसमे शालिनी की मौत हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments