Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEडॉ० बंसल की हत्या में संकेतिक विरोध करेगा आईएमए

डॉ० बंसल की हत्या में संकेतिक विरोध करेगा आईएमए

फर्रुखाबाद: अपने हाथों से हजारों के जीवन में खुशियां भरने वाले जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निदेशन डॉ एके बंसल को बीते गुरुवार की देर शाम इलाहबाद में गोली मार दी गई। अस्पताल में मरीजों को देखते वक्त मरीज बनकर आए बदमाश ने तीन गोलियां उनके शरीर में उतार दी और फिर असलहा लहराते हुए भाग निकला। हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने पर आईएमए ने संकेतिक विरोध के

डॉ बंसल की हत्या होने से डॉक्टर्स सन्नाटे में गए है| आवास विकास स्थित प्रयास नर्सिंग होम में आईएमए के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता कर हत्याकांड की निंदा की| और अखिलेश की सपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सबाल खड़े कर दिये| डॉ० अरविंद गुप्ता ने कहा कि हत्यारा कौन था? उसने गोली मारी क्यों? अभी इसे लेकर सिर्फ कयासबाजी हो रही थी। वैसे डॉक्टर बंसल को पहले कई बार धमकियां मिल चुकी थीं। उन्होंने इसके आधार पर सिक्योरिटी भी मांगी थी| डॉ० गुप्ता ने किसी सुपारी किलर से हत्या कराये जाने की आशंका व्यक्त की है|

डॉ एमबी सक्सेना ने कहा कि मंगलवार को जिले के सभी निजी चिकित्सक काला फीता बांधकर काम करेंगे|और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जायेगा| उन्होंने बताया यदि कार्यवाही नही हुई तो चिकित्सक सड़को पर उतरेंगे और अनिश्चित कालीन बंदी कर देंगे| उन्होंने कहा कि चिकित्सको के शस्त्र लाइसेंस आचार संहिता के चलते जमा ना करायें जाये|

इस दौरान डॉ० युवराज सिंह, डॉ० उदय राज सिंह, डॉ० पोनियल, डॉ० अहमद, डॉ० अतिन जयसवाल, डॉ० सीएन भल्ला व डॉ० केएम द्विवेदी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments