Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलखनऊ एसटीएफ ने पकड़ी ट्रक में भरी हरियाणा की शराब

लखनऊ एसटीएफ ने पकड़ी ट्रक में भरी हरियाणा की शराब

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर आलू मंडी के गेट संख्या दो के बाहर खड़े शराब से भरे ट्रक को लखनऊ से आयी एसटीएफ ने पकड़ लिया| ट्रक में 508 पेटी हरियाणा की शराब को सीज कर दिया गया है | आरोप में दो को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली की सातनपुर मंडी के पास एक ट्रक में शराब भरी खड़ी है | जिस पर एसटीएफ ने लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी की|पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया| ट्रक से अशोक पुत्र नन्हेलाल निवासी नैनसुखखेडा फ़तेहपुर चौरासी उन्नाव व दीपक पुत्र अमर सिंह निवासी औरया को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने मौके से ट्रक में लदी 508 पेटी हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments