Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTस्कूली बस व बच्चो से भरी टैक्सी में भिडंत, तीन छात्र जख्मी

स्कूली बस व बच्चो से भरी टैक्सी में भिडंत, तीन छात्र जख्मी

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर नौखंडा के निकट स्कूली बच्चो के इंतजार में खड़ी टैक्सी को तेज रफ्तार स्कूली बस ने टक्कर मार दी| जिससे टैक्सी का हेल्पर सहित तीन छात्र जख्मी हो गये|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जिला जेल चौराहे स्थित डीएल पब्लिक स्कूल की टैक्सी बच्चो के इंतजार में खड़ी थी| तभी एक स्कूली बस ने टैक्सी के जोरदार टक्कर मार दी| टक्कर लगने से 9 वर्षीय छात्र कृष्ण पुत्र रेमूलाल, 8 वर्षीय ज्योति पुत्री अजित कुमार, निवासी हुसैनपुर नौखंडा,बलीपुर कमालगंज निवासी 7 वर्षीय कंचन पुत्री बलराम व 22 वर्षीय टैक्सी का हेल्पर विनय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी हुसैनपुर नौखंडा, घायल हो गये| घायलों को 108 एम्बुलेंस के ईएमटी संजय ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments