Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगला और मुंह दबाकर की गयी थी अंशू की हत्या

गला और मुंह दबाकर की गयी थी अंशू की हत्या

फर्रुखाबाद : कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुटौल के बाग में बीते दिन मिले बालक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को पुलिस ने कराया | जिसमे हत्या का कारण गला-मुंह दबाकर होना बताया गया है| पुलिस ने अंशू का अपहरण कर हत्या किए जाने का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है|

जनपद कासगंज के पटियाली दरियाबगंज निवासी सुभाष शर्मा के इकलौता पुत्र आशीष उर्फ अंशू(5) घर के बाहर खेलते समय 11 जनवरी को लापता हो गया था। शनिवार को उसका शव कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के रुटौल में एक बाग में मिला था। शव अ‌र्द्धनग्न अवस्था में था। चेहरा जलाकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। बरामद हुए कपड़ों से सुभाष ने शिनाख्त की थी। शव का पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराया | पोस्टमार्टम डॉ० एचपी श्रीवास्तव ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंशू की हत्या गला और मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

कोतवाल दधिबल तिवारी ने बताया कि जाँच तेजी से चल रही है| अंशू के घर जाकर भी जाँच की गयी लेकिन अभी अहम सुराग हाथ नही लगे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments