Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकल्पवासीयों पर सर्दी, खांसी और खुजली का साया

कल्पवासीयों पर सर्दी, खांसी और खुजली का साया

फर्रुखाबाद: आस्था के संगम मेला रामनगरिया में कल्पवास कर रहे साधू-संत और श्रद्धालु सर्दी, खांसी और खुजली से परेशान है| जिस्सके चलते मेले में लगे स्वास्थ्य शिविरों में मरीजो की भीड़ लगी रही|

मेला रामनगरिया में प्रशासन ने होम्योपैथिक , अंग्रेजी और देशी दवाओं के निशुल्क शिविर लगा रखे है | जिसमे शनिवार को पूरे दिन ही मरीजो का ताँता लगा रहा| अधिक से अधिक मरीज सर्दी से सम्बंधित आये| राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के फार्मासिस्ट उमेश चन्द्र वाजपेयी ने बताया कि शनिवार को लगभग 250 मरीज दवा लेने आये| जिसमे अधिक मरीज खुजली, खांसी, और सर्दी से सम्बंधित थे| वही अंग्रेजी दवाओं का शिविर लगाये फार्मासिस्ट अनिल कुमार ने बताया की उनके शिविर में शाम तक लगभग 150 मरीज पंहुचे| उन्होंने भी बताया कि अधिक मरीज सर्दी, खांसी और खुजली के ही आये| राजकीय चिकित्साल के शिविर में पास में ही 108 एम्बुलेंस को खड़ा किया गया है| लेकिन फार्मासिस्ट अनिल ने बताया की एम्बुलेंस के चालक के मोबाइल में सिग्नल नही आते जिससे उसे सूचना मिलने में समस्या होती है|
मेला कर्मियों को जारी होंगे पहचान पत्र
नगर मजिस्ट्रेट शिवबहादुर पटेल ने बताया की मेला से सम्बन्धित विभिन्य कर्मचारियों को पहचान पत्र वितरित किये जायेंगे| लगभग तीन दर्जन पहचान पत्र बनवाये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments