Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017पेंच लड़ने से पहले ही काटी नेताओ की पतंगे

पेंच लड़ने से पहले ही काटी नेताओ की पतंगे

फर्रुखाबाद : मकर संक्रांति पर आसमान में पेंच लड़ाने के लिये बनायी गयी नेताओ की पतंगो को एसडीएम ने बड़े पैमाने पर जप्त कर लिया| जिसमे पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के चित्र छापे गे थे| साथ ही साथ 500 और 1000 के नोटों को भी छापा गया था|

सीएम अखिलेश यादव की उपलब्धियां बताने वाली पतंगें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी जैसे ऐतिहासिक फैसले का गुणगान भी पतंगें बाजार में होने की खबर पर प्रशासन हरकत में आया| 11 दुकानों पर छापेमारी के दौरान 1500 पतंगों को जब्त कर लिया गया। सभी के दुकानदारो को हिरासत में लिया| एडीएम सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर उड़नदस्ता प्रभारी मुकेश जायसवाल और फरहद खां तिकोना, दिलावरजंग, बजरिया, पक्कापुल और सुतहट्टी में छापेमारी की| जिससे हड़कम्प मच गया|

एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने बताया की पतंगो से आचार संहिता का उलंघन हो रहा था| जिससे उन्हें जप्त किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments