Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमार्ग दुर्घटना में सभासद के भतीजे ने दम तोडा

मार्ग दुर्घटना में सभासद के भतीजे ने दम तोडा

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर निवासी सभासद डीके कनौजिया का आवास विकास निवासी भतीजा रोहित उर्फ़ रिंकू पुत्र कैलाश शंकर की मार्ग दुर्घटना में बीती रात मौत हो गयी| पुलिस ने रात में ही डीएम के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कराया|

बीती रात रोहित मिशन अस्पताल के सामने से बाइक पर सबार होकर अपने घर आ रहे थे| तभी सामने से आ रहे जितेन्द्र कटियार पुत्र लल्ला निवासी बढ़पुर की बाइक से उसकी आमने-सामने भिडंत हो गयी| जिससे गम्भीर रूप से जख्मी रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया| जितेन्द्र और उसके साथ सचिन निवासी म्सेनी को उपचार हेतु भेजा गया| घटना की सूचना परिजनों को दी गयी| परिजन मौके पर आ गये|

पुलिस ने शव का जिलाधिकारी के आदेश पर पंचनामा भरकर रात में ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया| मृतक डिश संचालन का कार्य करता था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments