फर्रुखाबाद: संस्कार भारती की तरफ से 11 फरवरी को श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता नाटक का मंचन किया जायेगा| जिसमे संगठन के विभिन्य विधाओ के कला साधक अपनी-अपनी कार्य क्षमता के अनुसार सहभाग करेंगे|
संस्कार भारती फर्रुखाबाद इकाई के नाट्य संयोजक नवीन मिश्रा नब्बू ने कोटा पार्चा स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में बताया कि नाट्य विधा के माध्यम से सभी समितियाँ जन-चेतना कार्यक्रम का आयोजन करेंगी| यह चिन्तन राष्ट्रीय समिति के आधार पर निर्णय किया गया है| श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता नाटक का मंचन दर्शको में अपनी तरफ आकर्षित करेंगा|
इसके साथ ही साथ 11 जनवरी को संस्कार भारती की स्थापना, 12 जनवरी को स्वामी विवेक नंद की जयंती, 26 जनवरी को भारत माता का पूजन दिवस के अवसर में सभी कला साधक कलाओ के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, सामजिक परिवर्तन, में विशेष योगदान देने संकल्प लिया गया | इस दौरान प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, अनुभव सारस्वत, अनुराग पाण्डेय, आकांक्षा सक्सेना, रविन्द्र भदौरिया, संजय गर्ग, अरविन्द दीक्षित आदि मौजूद रहे |