Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवाद-विवाद में नोटबंदी पर जमकर बहस

वाद-विवाद में नोटबंदी पर जमकर बहस

फर्रुखाबाद: युवा महोत्सव में आयोजित की गयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में युवाओं ने नोट बंदी के मुद्दे पर जमकर बहस की| जिसमे एक दूसरे से तीखे सबाल और जबाब किये गये|
एयर होस्टेस एकेडमी में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों ने नोट बंदी के मुद्दे को ही अहम मुद्दा बनाया| प्रतियोगिता में 500 और 1000 के नोट अचानक बंद करने के मुद्दे पर चर्चा करायी गयी| जिसमे युवाओ ने पक्ष एवं विपक्ष पर अपने विचार रखे| पक्ष में बोलते हुये युवाओ ने कहा कि अचानक नोट बंदी से उन लोगो को झटका लगा जिनके पास अबैध कालाघन था| इस प्रक्रिया से गरीब-अमीर एक बराबर हो गये|

विपक्ष में बोलते हुये युवाओ ने सरकार की नोटबंदी की प्रक्रिया को गलत बताया| विपक्ष में बोलते हुये कहा कि इस प्रक्रिया से सबसे जादा किसानो को नुकसान हुआ है | कभी कोई जनप्रतिनिधि और पूंजीपति लाइन में नही लगा| इससे साथ है कि सभी ने पीछे के दरवाजे से अपना काला धन सफेद कर लिया| इस दौरान महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा, डॉ० श्याम लाल निर्मोही, सुनील सक्सेना, आकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments