फर्रूखाबाद: विकास भवन के सभागार में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण आईटीआई के अनुदेशकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में दिया गया। जिसमे अनुदेशको को विभिन्य अफसरों ने सम्बोधित भी किया|
जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने भी विकास भवन में चल रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता को देखा। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआर विश्वकर्मा को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण से पूर्व सभी की उपस्थिति अवश्य ली जाये। उन्होंने ने विकास भवन में उपस्थित सभी प्रशिक्षण ले रहे अनुदेशको की स्वयं उपस्थिति ली और उन्हें निर्देशित किया कि ईवीएम का प्रशिक्षण ठीक प्रकार से ग्रहण करे । प्रत्येक निर्वाचन में ईवीएम के सम्बन्ध में नये निर्देश दिये जाते हैं, जिन्हें सभी प्रशिक्षार्थी जो मास्टर ट्रेनर बनेंगे और आगे निर्वाचन में अन्य मतदान कर्मियों को इसका प्रशिक्षण देंगे, स्वयं पहले अपने को इस कार्य के लिये तैयार कर लें।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी प्रवीन राय तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।