Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब ठेके की गोदाम से भारी मात्रा में अबैध शराब पकड़ी

शराब ठेके की गोदाम से भारी मात्रा में अबैध शराब पकड़ी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब ठेके की गोदाम में छापामारकर बड़ी मात्रा में अबैध शराब बरामद की| पुलिस ने सेल्स मैंन को हिरासत में ले लिया|

ग्राम बहोरिकपुर निवासी संजय सिंह राणा का गाँव में ही देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका है| जिस पर सेल्स मैंन लोकेश पुत्र रामसिंह बैठता है| मंगलवार को पुलिस ने ठेके पर छापेमारी की| पुलिस ने ठेके के पीछे उसकी गोदाम को देखा| जिसमे 5 पेटी बीयर, 1 बोरी ढक्कन, 1440 देशी क्वाटर,56 अंग्रेजी हाफ , 144 अंग्रेजी शराब के क्वाटर बरामद हुये| पुलिस ने मौके से सेल्समैंन लोकेश को हिरासत में ले लिया| पकड़ी गयी दारू हरियाणा की बतायी गयी है|

इस दौरान सीओ उमेश शर्मा, थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, संजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments