Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैश ना मिलने पर ग्रामीणों ने किया हाई-वे जाम

कैश ना मिलने पर ग्रामीणों ने किया हाई-वे जाम

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के रूनी चुरसाई की ग्रामीण बैंक में कैश ना मिलने से ग्रामीण तैश में आ गये| उन्होंने छिबरामऊ मार्ग जाम कर दिया| तकरीबन एक घंटे तक लगे जाम के बाद बैंक ने नकदी बांटना शूरू किया|

ग्रामीण बैंक में सोमबार को दोपहर लगभग 1 बजे कैश लेने वाले ग्राहकों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी| लेकिन मैनेजर ने कैश ना होने की बात कहकर ग्राहकों को टरकाने का प्रयास किया| जब ग्रामीणों काफी देर खड़े रहे और उन्हें कैश नही मिला तो फिर उन्होंने बैंक कर्मियों पर धांधली का आरोप लगाकर हाई-वे जाम कर दिया| बैंक के खिलाफ नारेबाजी की गयी | जाम की सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी| लेकिन उनकी बात ग्रामीणों ने नही सूनी| जिसके बाद थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी मौके पर आये और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलाया| जिसके बाद कैश बांटा जा सका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments