Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सरायगजा निवासी जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा पुत्र शांति स्वरूप मिश्रा ने शहर कोतवाली में अपने ऊपर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

मनोज मिश्रा ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की बीते रविवार को वह अपनी स्कर्पियो गाड़ी पर गाँव के ही अरुण, रामजी व संजय कुमार के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर आ रहे थे| तभी एक बाइक पर सबार होकर दो युवक सबार होकर आये और 30 मीटर की दूरी से उसके ऊपर दो फायर किये | जबाब में उन्होंने ने भी राइफल और बंदूक से फायरिंग की| जिससे वह भाग गये| उन्होंने सूचना पुलिस को दी| वह गाड़ी से ऊतरे तो पास में ही दो सुतली बम पड़े थे| मनोज ने चुनावी रंजिश में जान लेवा हमले की बात कही है| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments