Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमजार पर विश्वास की चादर, मुलायम और हुये कठोर

मजार पर विश्वास की चादर, मुलायम और हुये कठोर

फर्रुखाबाद: सैफई परिवार में मची आपसी खीचतान के बीच विश्वास गुप्ता ने अपने समर्थको के साथ मोहल्ला खैराती खां में दरगाह सुल्तानशाह की मजार पर चादर चढाकर एकजुटता की दुआ मांगी| वही दिल्ली में बैठे मुलायम सिंह यादव सीएम अखिलेश यादव को लेकर और कठोर हो गये है| उन्होंने साफ कह दिया है की वह ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष|

शिवपाल सिंह के खेमे के जिलाध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने रविवार को दोपहर बाबा सुल्तानशाह की मजार पर चादर चढ़ाई| उन्होंने कहा की यह वही ऐतिहासिक मजार है जब पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बीमार होने के बाद बेदांता अस्पताल में भर्ती थे| तब इसी मजार पर आकर चादर चढाई थी| जिसके बाद मुलायम सिंह यादव स्वास्थ्य हो गये|

इधर विश्वास ने चादरपोशी की| उधर दिल्ली में बैठे मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेस बुलाकर यह साफ़ कर दिया की वह ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष| इस वयान से किसी को फायदा मिला हो या ना मिला हो लेकिन विश्वास का विश्वास और मजबूत हो गया| की अब वह पार्टी के जिलाध्यक्ष है| चादरपोशी के दौरान पुष्पेन्द्र सिंह यादव, तारिक अंसारी, शमीर मिर्जा, आबिद मंसूरी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments