Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEदूसरे दिन भी जारी रहा प्रचार सामिग्री हटाने का अभियान

दूसरे दिन भी जारी रहा प्रचार सामिग्री हटाने का अभियान

hordingफर्रुखबाद: कमान अपने हाथ में लेते ही राजनैतिक दलों के होर्डिंग-बैनर को हटवाना शुरू कर दिया। अभियान चलाकर जिले की सड़कों व मोहल्लों के लिक रोड पर लगे होर्डिंग-बैनर हटाये गए| निर्वाचन आयोग ने जैसे ही बीते दिन यूपी के विधानसभा चुनाव की घोषणा की तो जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयार हो गया। शहर में जगह-जगह से प्रचार सामिग्री को हटाया गया|

डीएम के आदेश पर जिले के सभी जगह पर लगे राजनैतिक होर्डिंग व बैनर-पोस्टर हटने शुरू हो गए। नगर में नगरपालिका की क्रेन इस काम में जुटी। शहर में रेलवे स्टेशन रोड पर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार को लगी होर्डिंग हटा दी गई। जहानगंज: अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र में राजनैतिक हलचल बढ़ गई। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी चुनाव आयोग के अधीन होते ही दूसरे दिन भी पोस्टर, होर्डिंग और बैनरहटाने का अभियान चलाया। उधर उम्मीदवारों में सक्रियता बढ़ गयी है।

पूरे जिले में प्रशासन होर्डिंग पोस्टर को हटाने के लिये सक्रिय है| पुलिस पार्टी के झंडा-पोस्टर लगे वाहनों पर भी नजर बनाये हुये है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments