Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीआईएसएफ और पुलिस ने किया फ्लेगमार्च

सीआईएसएफ और पुलिस ने किया फ्लेगमार्च

uppफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्य मोहल्लो में पुलिस और सीआईएसएफ के जबानो ने फ्लेगमार्च किया| इसके साथ ही साथ संदिग्धों की तलाशी ली गयी| फुटपाथ को भी खाली कराने का प्रयास किया गया|

शहर कोतवाल डीके सिंह के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जबान लालदरवाजे पर एकत्रित हुये| जिसके बाद भारी संख्या बल के साथ फ्लेगमार्च निकाला गया| सीआईएसएफ के जबान लालगेट, लाल सराय, लिंजीगंज, साहबगंज, घोड़ानखास, जटवारा, मनिहारी आदि जगहों से होते हुये गुदड़ी पंहुचे और उसके बाद चौक पर आ गये| पुलिस ने जगह-जगह तीन सबारी चल रहे बाइक सबारो के कागजात चेक किये| संदिग्धों की भी तलाशी ली गयी| पुलिस ने सड़क के फुटपाथ पर से अतिक्रमण भी हटवाया| सीआईएसएफ के नगर में आमद से अराजकतत्वों पर लगाम लगेगी|

कोतवाल डीके सिंह ने बताया की जिन रास्तो से संदिग्ध लोग निकलते है या जिन इलाकों में संदिग्ध लोग रहते है| उस जगह पर लगातार तलाशी अभियान चलता रहेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments