Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनववर्ष पर हबन कर सुख-शांति की दुआ

नववर्ष पर हबन कर सुख-शांति की दुआ

bhole-kmetiफर्रुखाबाद: जय भोले बाबा कमेटी की तरफ से नववर्ष पर आयोजित हबन पूजन में जनता के सुखऔर शांति की कामना की गयी| इसके साथ ही साथ स्वरूपों को सम्मानित भी किया गया|

कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी भोले के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी तलैया मोहल्ले स्थित कार्यालय में एकत्रित हुये| जिसके बाद सभी ने नव वर्ष पर मंगलकामनाओ के साथ हबन में आहुति दी| कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रतिवर्ष कमेटी की तरफ से आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा में बने स्वरूपों को भी सम्मानित किया गया| पंडित रामनरेश दुबे ने मन्त्रोच्चार के द्वारा हबन में आहुति करायी| प्रिया गुप्ता, अंजली, अचला द्विवेदी, गौरी, खुशबू, संध्या सक्सेना, आदि को उपहार भेट कर सम्मानित किया गया|

राहुल सक्सेना, नरेन्द्र सक्सेना, अविरल सिंह, आशीष, धर्मवीर, प्रशांत आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments