Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबधाई समारोह में टीम सचिन करेगी शक्ति प्रदर्शन!

बधाई समारोह में टीम सचिन करेगी शक्ति प्रदर्शन!

Sachin Yadavफर्रुखाबाद: टीम सचिन के द्वारा 4 जनवरी को आयोजित किये जा रहे नववर्ष के बधाई समारोह में टीम सचिन अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकती है| इसके लिये बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है|

शहर के कादरी गेट रोड स्थित एक गेस्ट हॉउस में बधाई समारोह में हजारो कि भीड़ कुछ बड़े सियासी चेहरों के भी सिरकत करने कि सम्भावना जतायी जा रही है| आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुये कार्यक्रम को राजनैतिक रूप देने का प्रयास भी हो सकता है| लेकिन सचिन सिंह यादव का कहना है कि बधाई समारोह केबल अपने से मिलने का एक जरिया है| इसका पार्टी से कोई लेनादेना नही है| उन्होंने बताया कार्यक्रम में कवि सम्मेलन के साथ ही साथ मथुरा के कलाकारों का नृत्य भी शामिल किया है|

कार्यक्रम में ही दर्जनों टीमो को खेलकूद कि किट भी उपलब्ध करायी जायेगी| कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह के साथ ही साथ जिले के चारो विधायको के भी रखने की सम्भावना है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments