Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी कार्यकर्ता को धमकी देने से खफा सांसद ने थाना घेरा

बीजेपी कार्यकर्ता को धमकी देने से खफा सांसद ने थाना घेरा

bjpफर्रुखाबाद:(कंपिल) सांसद मुकेश राजपूत शनिवार को वृद्ध कार्यकर्ता को थानाध्यक्ष द्वारा परेशान किये जाने से खफा होकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ को लेकर थाने का घेराब कर लिया और थानाध्यक्ष मुकेश यादव पर सपा का एजेंट होने का आरोप लगाया| थानाध्यक्ष को हटाये जाने की मांग की| मौके पर पंहुचे एसडीएम अजीत सिंह और सीओ नरेश कुमार ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद नेता हटे|

थाना क्षेत्र के ग्राम बहवलपुर निवासी (75) वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक मातादीन वर्मा भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। थाना पुलिस ने बीती रात उनके घर पंहुचकर चेतावनी दी की बीजेपी के पक्ष में प्रचार ना करने की चेतावनी देते हुये पाबंद कर दिया था | यह घटना मातादीन ने सांसद मुकेश राजपूत को बतायी तो उन्होंने पीड़ित से एसपी के पास भेज शिकायत करायी| जिससे खफा होकर थानाध्यक्ष मुकेश यादव उसी रात उसके घर दबिश देने पंहुच गये| वह मातादीन को थाने ले आये और मुचलका भरा दिया|

घटना की जानकारी पुन: उन्होंने सांसद को दी| जिससे खफा सांसद अपने समर्थको के साथ शनिवार को थाने आ धमके और घेराव कर लिया| सैकड़ो कार्यकर्ता उनके साथ थाने के बाहर खड़े हो गये| पुलिस ने कार्यकर्ताओ के साथ ही साथ सांसद मुकेश राजपूत को भी थाने के गेट पर रोंक दिया| गेट के बाहर से ही घेराव कर सांसद में आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष मुकेश यादव सपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। सांसद यह कहने से भी नहीं चुके कि थानाध्यक्ष अवैध खनन, गोकशी,अवैध लकड़ी कटान करा रहे हैं। जो पुलिस पर गोली चला रहे है उन्हें पुलिस अपनी गोद में बैठाये है|

इस दौरान जिलामहामंत्री विमल कटियार, सर्वेश अम्बेडकर,चेयरमैन विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments