Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो दिन से गायब युवती की निर्वस्त्र कर हत्या

दो दिन से गायब युवती की निर्वस्त्र कर हत्या

co-kaaymgnjफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम अचरा-खलवारा रोड पर प्रेमलता इंटर कालेज के पास युवती की निर्वस्त्र लाश बरामद हुई| जिससे हड़कम्प मच गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

मृतक युवती सुमनलता उर्फ़ रेवती के पिता गजराज सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री दो दिन पूर्व शौच के लिये गयी थी| लेकिन घर नही लौटी| शुक्रवार को सुबह कुछ लोग आलू की बेल काटने खेतो की तरफ गये तो आलू की बेल से ही ढकी हुई निर्वस्त्र पड़ी पुत्री की लाश मिली| घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी| कुछ देर के बाद ही मौके पर परिजन और सैकड़ो की संख्या में भीड़ आ गयी|

युवती की लाश पर कपड़े ही नही थे| जिससे उसके साथ दुष्कर्म होने की भी सम्भावना जतायी गयी| पिता ने बताया कि रेवती का विवाद धुमरी टिकासर निवासी रिंकू से तय हुआ था| रेवती रिंकू से फोन पर बात भी करती थी| मौके पर रिंकू भी आ गया और पंचनामा पर आपत्ति की| घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अशोक कुमार, सीओ कायमगंज, एसओ मेरापुर सुशील पटेल और एसओ नवाबगंज फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| खबर लिखे जाने तक कागजात ना आने पर युवती के शव का पोस्टमार्टम नही हो सका| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments