Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरंगदारी ना देने पर दुकानदार को किया लहूलुहान

रंगदारी ना देने पर दुकानदार को किया लहूलुहान

adity-yadavफर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कनपटियापुर निवासी आदित्य यादव पुत्र रामनरेश यादव को कुछ दबंगो ने रंगदारी ना देने पर मारपीट कर घायल कर दिया| आदित्य का आरोप है कि उसकी दुकान में रखे 50 हजार रूपये भी लूटे गये|

विदित है कि गुरुवार सुबह ही आदित्य यादव के साथ नितिन यादव निवासी सातनपुर के साथ जमीन पर दुकान लगाने को लेकर मारपीट हो गयी थी| जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षो का शांति भंग में चालान हो गया था| गुरुवार शाम दोनों जमानत पर छूट गये | जब आदित्य सातनपुर मंडी के सामने पंहुचे तभी अचानक सातनपुर निवासी नितिन यादव, आर्यन यादव, सीपू यादव व गुड्डू यादव ने उसे तमंचो की वटो से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया |

उसके बाद आरोपी दुकान पर गये और तोड़फोड़ भी की| आरोप है कि दुकानदार की गोलक में रखे 50 हजार रूपये भी लूट ले गये| दुकानदार को आरोपी हर महीने 1000 हजार रूपये रंगदारी का देने की धमकी देकर चले गये और यह भी कहा की अगर नही दिया तो दुकान नही चलेगी| लहुलुहान आदित्य पिता रामनरेश के साथ कोतवाली पंहुचा और पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने हैप्पी पुत्र गुड्डू यादव व सचिन यादव पुत्र रामोतार यादव को पकड़ कर हिरासत में ले लिया|

कोतवाल डीके सिंह ने बताया की लूट की घटना नही हुई है| दुकान लगाने को लेकर मारपीट हो गयी है| घायल का मेडिकल कराया जा रहा है| दोनों आरोपियोंपर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments