Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTवाहन चालक की ट्रेन से कटकर मौत

वाहन चालक की ट्रेन से कटकर मौत

shkil-jpeg1फर्रुखाबाद:(कमालगंज) रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेक पर 35 वर्षीय शकील पुत्र इकराम निवासी नईबस्ती कमालगंज का शव पड़ा पाया गया| जेब में मिले कागजात से परिजनों को सूचना दी गयी| जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

बीती देर रात स्टेशन मास्टर बीएन सिंह ने रेलवे ट्रेक पर एक लाश पड़ी देखी| लाश दुर्घटना ग्रस्त थी| जिसके बाद उन्होंने जीआरपी को बुलाकर उसकी तलाशी ली | जेब से निकले कागजातों के आधार पर स्टेशन मास्टर ने उसके परिजनों को सूचना भेजी| घटना की सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| मृतक की पत्नी शबाना अपने मायके में थी| शकील की मौत किस ट्रेन से हुई यह जानकारी किसी को नही हो पायी| जीआरपी ने कानपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन से घटना होने का शक जाहिर किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments