Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर से लापता युवक की 9 दिन बाद मिली लाश

घर से लापता युवक की 9 दिन बाद मिली लाश

naradफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर निवासी19 वर्षीय नारद पुत्र रामरतन की लाश गंगा में तैरती हुई मिली| नारद बीते 20 दिसंबर से घर से लापता था| परिजन उसकी तलाश कर रहे थे|

20 दिसम्बर को नारद अपने खेत में पानी लगाने के लिये गया था| जिसके बाद वह गायब हो गया| परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चला| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने नारद की गुमसुदगी दर्ज कर ली| बीते बुधवार की शाम कुछ लोगो ने गाँव के निकट गंगा सोता में उसकी लाश तैरती देखी| तो परिजनों को सूचना दी| नारद की माँ छोटी बिटिया और अन्य परिजन मौके पर पंहुचे|

परिजनों ने नारद की हत्या करने का आरोप लगाया| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा| थानाध्यक्ष संजीव राठौर ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments