Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआबकारी के पुलिस कर्मियों को होटल संचालक ने पीटा

आबकारी के पुलिस कर्मियों को होटल संचालक ने पीटा

upp45फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के महरुपुर बिजल में अबैध शराब पकड़ने गये आबकारी के सिपाहियों को होटल संचालक ने जमकर लाठी डंडो से पीट दिया| घटना के सम्बंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|

आबकारी सिपाही आशीष पाण्डेय व रामप्रकाश यादव महरूपुर बिजल में होटल संचालक ओमकार राजपूत पुत्र नन्दराम को अबैध शराब बेंचने के आरोप में पकड़ने गये थे| जंहा पूंछतांछ करने पर होटल संचालक व उसके साथी जहानसिंह ने लाठी-डंडो से उसे दोनों को पीट दिया| जिससे सिपाहियों के काफी चोट आयी| जिसकी सूचना थाना जहानगंज में दी गयी| पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने सिपाहियों का मेडिकल कराया|

तहरीर के आधार पर पुलिस ने 332, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments