Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSअजीत कठेरिया 21838 वोट से जीते थे चुनाव

अजीत कठेरिया 21838 वोट से जीते थे चुनाव

sguna devi ajit ktheriyaफर्रुखाबाद:पिछले विधान सभा चुनाव में बीजेपी विधान सभा कायमगंज में दुसरे नम्बर पर रही थी| कायमगंज से सपा के अजीत कठेरिया 21838 वोट से जीते थे| वही बीजेपी के प्रत्याशी अमर सिंह खटिक को 34441 मत मिले थे| जिससे वह दूसरे नम्बर के प्रत्याशी रहे|

विधान सभा के पिछले आंकड़ो पर यदि नजर डाले तो पता चलता है कि कायमगंज से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे थे| जिसमे सपा प्र्त्याशी पहले, बीजेपी प्रत्याशी दुसरे और बीएसपी प्रत्याशी तीसरे नम्बर पर रही थी| सपा प्रत्याशी अजीत को 56279 मत मिले थे| बीजेपी से प्रत्याशी रहे अमर सिंह खटिक को 34441 , बीएसपी के अनुराग गौतम को 31912 , कांग्रेस की शकुंतला गौतम 19833 , बीजेपी में बिलय हो चुकी जन क्रांति पार्टी से पवन गौतम को 18833 , महान दल के रामविलास को 14494 , राष्ट्रीय लोक मंच की लक्ष्मी रीटाको 11014 , राष्ट्रीय जनता पार्टी प्रतेंद्र कुमार 1691 , निर्दलीय प्रत्याशी मनीराम को 1467 , विमला देवी, आल इंडिया टर्मिनल कांग्रेस के आरबी सिंह को 923 , निर्दलीय अजय पालको 857 , राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादी पार्टी के संकेत 840 , जनता दल यूनाइटेड के अमरसिंह, निर्दलीय रेशमा को 576 , भारतीय महाशक्ति मोर्चा के रमन कुमार को 442 मत मिले|

फ़िलहाल अब नये परिणाम क्या आते है यह तो विधान सभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments