Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन किलो चांदी के साथ शातिर गिरफ्तार,

तीन किलो चांदी के साथ शातिर गिरफ्तार,

chori-123फर्रुखाबाद:(नवाबगंज)बीते 10 नवंबर की रात थाना क्षेत्र के नबावगंज मेन बाजार में स्थित सोने की दो दुकानों में लाखो के जेबरात चोरी कर लिये गये थे| घटना के सम्बंध में पुलिस ने खुलासे का दावा करते हुये तीन किलो 200 ग्राम चांदी और एक तमंचा भी बरामद किया है|

कस्बे के मेन बाजार में अजीत यादव की कोमल ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है| चोरो ने उनके शटर का ताला तोड़कर तीन किलो चांदी और 60 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया था| वही निकट ही रघुवीर सिंह यादव यदुबंशी ज्वैलर्स की दुकान को भी चोरो ने अपना निशाना बनाकर रघुवीर सिंह के अनुसार उनकी दुकान से 6 किलो चांदी और 60 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी|

मंगलवार को एएसपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में जनपद कासगंज के बड्डू नगर निवासी नदीम पुत्र बाबू को दबोच लिया| इस दौरान पुलिस की मुठभेड हुई| आरोपी के पास से पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम चांदी बरामद कर ली है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments