महोत्सव में प्रेम रतन धन पायो

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

farru-mhotsav-2107फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद महोत्सव में सोमबार को महिला जागरूकता सम्मेलन एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही साथ बाल मेले का आयोजन किया गया| जिसमे नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती देकर दर्शको को उत्साहित किया|sima-prkash-dm-wifeकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु की पत्नी सीमा प्रकाश ने बेटी-बचाओ और बेटी पढाओ के नारे पर विशेष बल दिया| उन्होंने कहा कि आज बेटी किसी बेटे से कम नही| बेटी और बेटो में कोई अंतर नही होना चाहिए| रंगारंग कार्यक्रम में जूनियर वर्ग की तनिष्का ने मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, परी राठौर ने प्रेम रतन धन पायो और साधना शुक्ला ने तेरी आँखों का यो काजल, उन्नति मेहरोत्रा बंशी बाजेगी राधा नाचेगी आदि गीत प्रस्तुत किये|

राजकीय बालिका इंटर कालेज फ़तेहगढ़ की छात्राओ ने ग्रुप डांस पर दर्शको की वाह वाही लूटी| आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने बेटी बचाओ और बेटी पढाओ पर एक नाटक भी पेश किया| बाल मेले के दौरान चल रहे कार्यक्रम में एक दिव्यांग किशोर को पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत ने पीट कर उसे मंच से बाहर निकाल दिया| जिसका कई लोगो ने विरोध भी किया| चित्रा अग्निहोत्री, रजीया बेगम, अफरोज युसूफ, मीना यादव आदि मौजूद रहे|