Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: शराब ठेकेदार को बदमाशो ने किया कैशलेस

ब्रेकिंग: शराब ठेकेदार को बदमाशो ने किया कैशलेस

rvindrफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा के निकट बाइक से घर जा रहे शराब ठेकेदार को बाइक सबार बदमाशो ने लूट लिया| बदमाश उसकी बाइक भी लूट ले गये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेनापति निवासी रविन्द्र अग्निहोत्री की कोतवाली मोहम्मदाबाद के मुराहास में देशी शराब का ठेका है| रविवार शाम वह अपने ठेके से बाइक पर घर आ रहे थे| जब वह ग्राम पचपुखरा के निकट पंहुचे तो एक बाइक पर तीन सबार बदमाशो ने उसे रोंक लिया| और तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया| जिसके बाद उसे गोली मारने की धमकी भी दी| ठेकेदार भयभीत हो गया| रविन्द्र का कहना है कि बदमाशो ने उसके पास रखे 46 हजार रूपये और बाइक व मोबाइल लूट लिये|

घटना की सूचना रविन्द्र ने अपने दूसरे मोबाइल से अपने एक साथी को बताया| जिसने थाना पुलिस को b| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गयी और रविन्द्र को थाने ले आयी| कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments