Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरंगारंग कार्यक्रमो के साथ महोत्सव का आगाज

रंगारंग कार्यक्रमो के साथ महोत्सव का आगाज

prdip-yadavफर्रुखाबाद: 20 वें फर्रुखाबाद महोत्सव की रविवार को पटेल पार्क मैदान पर केन्द्रीय कारागार के बैंड की धुनों पर रंगारंग शुरुआत हो गई| दोपहर बाद जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने पांडाल का फीता काटा| इसके बाद माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सात दिनों तक चलने वाले फर्रुखाबाद महोत्सव के विधिवत उद्घाटन किया| उद्घाटन से पूर्व पटेल पार्क में विभिन्य प्रतियोगिताये आयोजित की गयी| जिसे देखने के लिये दर्शको का हुजूम लगा रहा|cantral-jailजिलाधिकारी प्रकाश बिंदु दोपहर बाद फर्रुखाबाद महोत्सव स्थल पटेल पार्क पहुंचे| जिसके बाद उन्होंने महोत्सव स्थल पर लगाईं गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया| इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को शहरी विकास के लिए शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया| स्वच्छ भारत अभियान की प्रदर्शनी पर खुले में शौच से होने वाली हानियों से सम्बंधित लगायी गयी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही|rangoliनिरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने संस्कृतिक पंडाल का फीता काटकर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया| जबकि जिलाधिकारी माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया| छात्राओं ने माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की| इस दौरान नव वर्ष ग्रीटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ| रंगोली प्रतियोगिता एशियन कम्पूटर के निर्देशन में सम्पन्न हुई| जिसमे एशियन के डायरेक्टर सुरेन्द्र पाण्डेय व शिवम गुप्ता के संयोजन में सम्पन्न हुई|

इस दौरान सीडीओ एनपी पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादूर पटेल , सपा जिलाध्यक्ष विश्वास गुप्ता, महानगर अध्यक्ष विजय यादव, डॉ० जितेन्द्र यादव, डॉ० अनार सिंह, प्रदीप यादव, महोत्सव अध्यक्ष डॉ० रामकृषण राजपूत, उर्मिला राजपूत, आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments