Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोटेदार ने ग्रामीण के गोलीमारी, मुकदमा दर्ज

कोटेदार ने ग्रामीण के गोलीमारी, मुकदमा दर्ज

goliफर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ के ग्राम सरह निवासी गंगाशरण के बीती रात गाँव के कोटेदार ने गोली मारकर घायल कर दिया | गम्भीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में बीती रात भर्ती किया गया| जिसके बाद उसे रिफर कर दिया गया|

मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार आत्मस्वरूप के द्वारा कोटा वितरण ना करने के सम्बंध में शिकायत घायल पक्ष की तरफ से की गयी थी| जिसकी खुन्नस में बीती रात 37 वर्षीय गंगाशरण पुत्र शांतिस्वरूप निवासी सराह को कोटेदार ने गोली मार दी| गोली लगने से गम्भीर रूप से जख्मी गंगाशरण को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा से उसे हालत गम्भीर होने पर रिफर कर दिया गया| घटना के सम्बंध में घायल के भाई हरिशरण ने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने आरोपी कोटेदार और उसके पुत्र हृदेश व संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|पुलिस जाँच में जुट गयी है|

चार का शांति भंग में चालान
खेत में पानी निकालने को लेकर थाना जहानगंज के ग्राम पट्टी छेदासिंह निवासी रामोतार व रामआसरे पुत्र सियाराम व दूसरे पक्ष के अबधेश व हरकिशोर पुत्र अहिवरन को शांति भंग में गिरफ्तार किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments