फर्रुखाबाद : 25 दिसम्बर से एक दिन पूर्व सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल श्यामनगर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे बच्चो ने सांता से गिफ्ट लेने और उसके साथ तस्वीर खिचाने की होड़ दिखी| ¨जगल बेल-¨जगल बेल, ¨जगल आल द बेल’ गाने पर छात्र-छात्राएं खूब मस्ती की|
रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ विधालय के प्रबंधक जेपी कनौजिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रबन्धक ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा निखरती है। शिक्षिका नम्रता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उदयवीर ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला। निहारिका व अनिका ने क्रिसमस गीत गाया। पलक, इशिता अवस्थी, आरुष, अनमोल व माधव ने भी शानदार प्रस्तुति दी। प्रभु यीशु के जन्म का नाटक भी खेला गया। प्रधानाचार्य एसपी शर्मा ने इस मौके पर पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि सभी बच्चे इसके साथ ही साथ परीक्षा की तैयारी में मन लगाकर लग जाये|
संचालन गौसिया खानम ने किया। धर्मवीर, उमाशंकर, केके पाल, वीएस कुशवाहा, राजीव, उपदेश चौहान, फतेह बहादुर, प्रसून टंडन, राजकमल आदि भी रहे।