फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कस्बे के जनसम्पर्क कार्यालय पंहुचे सपा मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल पुरी ने यह दावा किया की सपा ने अपनी सरकार में बड़े पैमाने पर विकास कराया है जिसकी दम पर ही जनता सपा को वोट करेगी|
रामगोपाल पुरी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को नोटबंदी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा | क्योंकि यूपी में नोट बंदी से 30 लाख मजदूर बेरोजगार हुये है| उन्होंने मोदी को हिटलर और गद्दाफी की यद् दिलाते हुये कहा की उन्होंने ने भी मुद्रा बदली थी फिर उनका क्या हाल हुआ यह सभी जानते है| बीजेपी पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नोट बंदी में भी खेल कर दिया| जिसने भी बैंक कर्मचारी पकड़े गये वह सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के ही थी इसके लिये केंद्र सरकार जिम्मेदार है|
सीएम अखिलेश यादव की शान में कसीदे पढ़ते हुये पुरी ने कहा कि सीएम ने प्रदेश में विकास की गंगा को बहा दिया है| जिसके आधार पर ही जनता विधान सभा चुनाव में सपा को वोट देंगी| कांग्रेस के गठबंधन के बारे में उन्होंने मुंह नही खोला| इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विश्वास गुप्ता, महानगर अध्यक्ष विजय यादव, जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव, अरशद जमाल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।