Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाइक मरम्मत की दुकान के ताले तोड़कर चोरी

बाइक मरम्मत की दुकान के ताले तोड़कर चोरी

choriफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के जमापुर मोंड के निकट स्थित बाइक पंचर रिपेयरिंग की दुकान के ताले तोड़कर सामान और नकदी चोरी कर ली गयी| घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर चौकी पांचालघाट निवासी सुनील पुत्र मिठ्ठू लाल कि राजेपुर क्षेत्र के जमापुर के निकट टायर पंचर की दुकान है| बीती रात चोरो ने उसकी दुकान में लगे ताले तोड़कर दुकान में रखा सामान और नकदी चोरी कर ली| सुबह जब सुनील दुकान खोलने गया तो पता चला कि उसकी दुकान का ताला टूटा पड़ा है| जिस पर उसने पुलिस को सूचना देने के बाद तहरीर दी|

थानाध्यक्ष भीम सिंह जावला इ बताया कि जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments