Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिसेज यूपी व मिसेज ग्राण्ड इंडिया की भी होगी प्रतियोगिता

मिसेज यूपी व मिसेज ग्राण्ड इंडिया की भी होगी प्रतियोगिता

sndip-shrma-pushpendr-singh-snjiv-mishraaफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति ने इस बाद 20 जनवरी को मिसेज यूपी व मिसेज ग्राण्ड इंडिया की भी प्रतियोगिता कराने के निर्णय पर अंतिम मोहर लगा दी है|

युवा महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में बैठक का आयोजन एयर होस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैक में किया गया| जिसमे महोत्सव के विभिन्य कार्यक्रमों की तिथियों की घोषणा के साथ ही साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई| महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से एकल डांस, ग्रुप डांस, डांडिया, माडलिंग, मिस्टर व मिस फर्रुखाबाद, मिस कानपुर रीजन, मिस यूपी, मिस इंडिया, मिस प्रिटी इंडिया, मिस ग्राण्ड इंडिया, मिस मॉडल, मिस्टर मॉडल, मिसेज यूपी व मिसेज ग्राण्ड इंडिया का का भी चयन किया जायेगा|

उन्होंने बताया की 20 जनवरी को ही पुरुस्कार वितरण किया जायेगा| मिस एवं मिस्टर फर्रुखाबाद के चयन किया जायेगा| इस बार की ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में यूपी राज्य स्तर पर दस प्रतिभागियों को ख़िताब दिया जायेगा| अरुण प्रकाश तिवारी (ददुआ),संजीव मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments