Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: जूता व्यापारी के साथ मारपीट कर नकदी लूटी, तमंचे लहराये

ब्रेकिंग: जूता व्यापारी के साथ मारपीट कर नकदी लूटी, तमंचे लहराये

marpitफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला सुतहट्टी निवासी जूता व्यापारी मो० मुईम पुत्र फरमूद के साथ खटकपुरा निवासी युवक ने मारपीट कर तमंचे लहराये और उसकी नकदी लूट ली| घटना से सम्बंध में पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा|

पीड़ित की उसके घर के बाहर ही जूतों की दुकान है| बीते दिन मुईम अपनी दुकान पर बैठा था| उसकी बाइक बाहर खड़ी थी| तभी उधर से मोहल्ला खटकपुरा निवासी दानिश निकला जिस पर उसकी बाइक मुईम की बाइक में लग गयी| जिस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया| बाद में लोगो ने पंचायत कराकर दानिश दे उसका हर्जाना दिला दिया था| यह बात दानिश को नागवार गुजारी| मुईम का आरोप है कि दानिश शुक्रवार की शाम आपने कई साथियों के साथ आ गया और उसने मुईम के साथ मारपीट करके उसकी दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया| और उसके बाद उसके 10 हजार रूपये लूट लिये| आरोपियों ने सरे बाजार तमंचे भी लहराये| घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन आरोपी फरार हो गये थे|

कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल कराया गया है| लूट की घटना नही हुई मारपीट की गयी है| मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments