Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEशौच गयी युवती के साथ बलात्कार

शौच गयी युवती के साथ बलात्कार

reepफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिन शौच गयी गाँव नवादा निवासी एक युवती को गाँव के ही एक आरोपी ने पकड़ कर बलात्कार कर दिया| पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया|

पीड़िता के चाचा ने थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी भतीजी बहन के साथ शौच करने गयी थी| जब वह खेत में पंहुची तो पहले से घात लगाये बैठे आरोपी नीरज पुत्र पप्पू निवासी बिंग्गी नगला ने उसे पकड़ लिया| जिसे देखकर बहन मौके से भागकर घर आयी और मामले की सूचना दी| जब तक पीडिता का चाचा मौके पर पंहुचा तो आरोपी उसकी भतीजी के साथ बलात्कार कर रहा था| उसने जबरन आरोपी नीरज को हटाया|

जिससे आक्रोशित आरोपी ने पीडिता के चाचा को ही धुन दिया| मारपीट करने से वह चुटहिल हो गया| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीडिता और उसके चाचा का मेडिकल परीक्षण कराया| थानाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पीडिता का मेडिकल कराया गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments