Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEशिक्षामित्र को पीटने के मामले में दो गांवों में पथराव, वाहन तोड़ें

शिक्षामित्र को पीटने के मामले में दो गांवों में पथराव, वाहन तोड़ें

so-sunilफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के कोटिया चौराहे पर बाइक सबार के साथ मारपीट करने के मामले में दो गाँवो में तनाब की स्थित बन गयी| मामले की भनक लगने पर पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर आ गये|

ग्राम सिगुरापुर निवासी एक बाइक सबार शिक्षामित्र अनिल अपने गाँव की तरफ जा रहा था| उसी समय थाना जहानगंज के ग्राम जरारी की तरफ से एक बाइक पर सबार होकर तीन लोग आये| और बाइक निकालने को लेकर कहासुनी हो गयी| जिस पर बाइक सबारो ने उसे धुन दिया| तभी सिंगुरापुर के कुछ लोग बालीबाल खेल रहे थे वह शिक्षामित्र के पक्ष में आ गये और तीनो बाइक सबारो को पीट दिया| जिस पर मामला तूल पकड़ गया|

जिसके बाद बाइक सबार लोग चले गये और कुछ समय के बाद लोडर और बस उधर से गुजर रही थी| लोगो ने लोडर में भी तोड़फोड़ कर दी | इसके बाद बस को भी ग्रामीणों ने रोंक लिया जिससे उसकी सबारी और चालक भी भाग गये| कुछ देर बाद जरारी के ग्रामीण बाइक सबारो के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गये| दोनों तरफ के लोगो में पथराव भी हुआ| घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अशोक कुमार, एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष कमालगंज सुनील यादव मौके पर पंहुचे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments