Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआचार संहिता का पालन ना करने वाले अफसरों पर होगी कार्यवाही

आचार संहिता का पालन ना करने वाले अफसरों पर होगी कार्यवाही

dm-sp-uppफर्रूखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित कि गयी बैठक में जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने पुलिस कर्मियों को निर्देश जारी कर कहा कि आगामी दिनों में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जायेगी इसके बाद यदि किसी ने भी अधिकारी या कर्मचारी ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी|

जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श निर्वाचन आचार संहिता लागू हो जाएगी उसके तुरन्त बाद दीवारों पर वाल पेंटिंग,होर्डिंगस, बैनर, पोस्टर इत्यादि को तत्काल प्रभाव से हटवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव आचार संहिता का पालन कराने में कठोर है अतः आयुक्त के पूर्व में दिए गये निर्देश के क्रम में सभी को इसका पालन करना है। इस कार्य में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने शिथिलता दिखाई तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी

उन्होंने निर्देश दिये कि केन्द्रीय तथा जिला कारागार के अधीक्षक भी यह सुनिश्चित कर लें कि कारागार के अन्दर से भी कोई ऐसी गतिविधि संचालित न की जाए जिससे कि आचार संहिता का उल्लंघन हो| आयोग ने इस बार अलग से कारागार के वरिष्ठ अधिकरियों को कड़े निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचन सम्बन्धित कार्य हेतु जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को जो कार्य सौंपे गये है, उसके लिए वो अपने को तैयार कर लें। कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाचन कार्य में परिश्रम करना होगा। उन्होंने ने निर्वाचन में बनाये गये प्रभारी अधिकारियों को दिए गये दायित्वों का बैठक में विश्लेषण कर निर्देश दिये कि वे अपनी पूर्ण तैयारी रखे जिससे कि आगामी विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांति के साथ सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने सभी थाना के थानाध्यक्षों, पुलिस उपनिरीक्षकों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए। कि वे अपने – अपने थाना क्षेत्रों में जो सम्वेदनशील मतदान केन्द्रों के गांव, मजरे है उनमें भ्रमण करना प्रारम्भ कर दें। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता का उनके थाना क्षेत्रों में उल्लंघन नहीं होना चाहिए यदि कही उल्लंघन होता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी एनपीपाण्डेय ने जिलाधिकारी को बताया कि मतदान हेतु सभी मतदान कर्मियों का डाटा फीड हो चुका है। आवश्यक संख्या में कर्मचारी उपलब्ध है और उनकी निर्वाचन ड्यूटियां तैयार करवायी जा रही है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण परियोजना निदेशक डा0 दयाराम विश्वकर्मा देंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी रामभजन सोनकर सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं चुनाव विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments