Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में दो की मौत, हाई-वे कई घंटे जाम

मार्ग दुर्घटना में दो की मौत, हाई-वे कई घंटे जाम

pavm-laluफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ में बीती रात मार्ग दुर्घटना में दो की मौत हो गयी| आक्रोशित ग्रामीणों ने इटावा-बरेली हाई-वे को जाम कर दिया| जिसके बाद जाम कई घंटे तक लगा रहा|

ग्राम उजरामऊ निवासी पवन उर्फ़ लल्लू पुत्र राकेश अपने एक परिवारी युवक को लेकर गाँव के ही निकट एक चिकित्सक से दवा लेने बाइक से आ रहा था|तभी उसके रोडबेज ने टक्कर मार दी| जिसमे पवन की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि अन्य कई जख्मी हो गये| पवन की मौत की खबर सुन पड़ोसी जनपद शहजंहापुर के अल्लागंज नौगाँव निवासी 27 वर्षीय रामकरन पुत्र विजय बहादुर सिंह दुर्घटना को देखने के लिये बाइक से आ रहा था की उसको भी एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी भी मौके पर ही |मौत हो गयी| रामकरन शेराखार में एक होटल पर मजदूरी करता था| दो मौत होने की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया|

कई घंटे जाम के बाद मौके पर पंहुचे अफसरों ने जाम को समझाबुझा कर खुला दिया| लल्लू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| जबकि राम करन के शव कि शिनाख्त ना होने से उसे लोहिया अस्पताल के शव गृह भेज दिया गया| सुबह परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे| पिता विजय बहादुर सिंह का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों ने बताया कि रामकरन शेराखार में एक होटल में कार्य करता है| गुरुवार को कोतवाली के दरोगा राजेन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|थानाध्यक्ष भीम सिंह जावला ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज नही हुआ है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments